Ajinkya Rahane confirms Pujara will bat at no.3 in Trent Bridge Test | Oneindia Sports

2021-08-03 17

पहले टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले भारतीय उप कप्तान Ajinkya Rahane मीडिया से बात करने के लिए मौजूद हुए। इस दौरान उन्होंनेभारतीय ओपनिंग जोड़ी को लेकर बात की। England के खिलाफ पहले मैच में ओपनिंग कौन करेगा इसपर Rahane ने अपना जवाबदिया। उन्होंने कहा, "Pujara नंबर 3 के खास बल्लेबाज हैं। पारी की शुरुआत कौन करेगा इसको हम अभी भी तय कर रहे हैं, अपने टीमकॉम्बिनेशन के हिसाब से ही यह तय किया जाएगा। Pujara के लिए तीसरा स्थान तय है वह इसी जगह पर बल्लेबाजी करते आए हैंकरेंगे। बतौर ओपनर कौन मैच में उतरेगी इसको लेकर अभी भी चर्चा जारी है। Kohli और कोच इस बात को लेकर कोई फैसला लेंगे।"


India Test vice-captain Ajinkya Rahane dismissed suggestions about whether Cheteshwar Pujara could be promoted to opening the batting instead of his usual number three position. "Pujara is our No.3 batsman. Who will open the innings, we are still finalising our combination. Pujara has been really solid for us at No. 3 and as for opening pair, the captain, coach and management will decide." Rahane expectedly didn't divulge the playing combination but did drop a hint that Shardul Thakur's impressive lower-order batting could be used during the five-Test series against England, starting August 4.

#AjinkyaRahane #TeamIndia #Pujara